Visited

LightBlog
Responsive Ads Here

Friday, February 19, 2016

BASANT PANCHMI UTSAV - GANGAPUR CITY

गंगापुर सिटी। खण्डेलवाल धर्मशाला में 12-02-2016 को 'खण्डेलवाल बसंत महोत्सवÓ मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने कवि संत शिरोमणी संत सुन्दरदास महाराज एवं माँ सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया तथा माँ सरस्वती की वंदना की गई। इस अवसर पर समाज के बालक-बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। खुशी टोडवाल ने रूमझुम बाजे..., अस्मित ने सुनो गौर से दुनिया वालों..., प्रियांश व नेहा राजोरिया ने गणपति बप्पा मोरिया..., अर्पित व अक्षत खूंटेटा ने वंदे मातरम्..., स्नेहा सामरिया व दिशा दुसाद ने प्रेम रतन धन पायो..., नभ्या टोडवाल व श्रुति सामरिया ने पिंगा द पोरी..., श्रेया रावत, कृति आमेरिया, खुशी डंगायच ने शुभारम्भ-शुभारम्भ... आदि गानों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौर में म्यूजिकल चेयर, रंगोली, चम्मच दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों मेंं हिस्सा लेने वाले समाज के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सामरिया ने कहा कि समाज में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। इन आयोजनों से समाज में आपसी प्रेम व सौहार्द बना रहता है। विशिष्ट अतिथि कैलाश रावत एडवोकेट ने कहा कि श्रीनारायण रावत प्रज्ञा पुरस्कार पिछले पांच साल से गंगापुर सिटी खण्डेलवाल समाज में दसवीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को दे रहे हैं। इस वर्ष भी उन्होंने यह पुरस्कार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा श्रेया रावत को दिया। छात्रा को ५१सौ रुपए व प्रशस्ति-पत्र दिया गया। हरीश डंगायच ने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया। इस मौके पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता सेवाराम टोडवाल ने की। खण्डेवाल वैश्य समाज समिति मंत्री इंद्रदेव दुसाद ने वार्षिक प्रतिवेदन व आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संयोजक श्यामबाबू सामरिया ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले समाज के लोगों को धन्यावाद दिया। खण्डेवाल वैश्य समाज समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सर्राफ ने आगन्तुक अतिथियों व समाज के सभी बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन संतोष झंगिनिया व मदनगोपाल रावत ने किया। इस अवसर पर खण्डेलवाल वैश्य महिला मण्डल अध्यक्ष कौशल्या डंगायच, खण्डेलवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष रमेश चंद पीतलिया, अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट (समिति) अध्यक्ष रमेश चंद रावत सहित समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का किया अभिनन्दन इस अवसर पर अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का अभिनन्दन किया गया। कार्यकारिणी में घनश्याम रावत, मदनगोपाल रावत, गोपाल माचीवाल, प्रहलाद मेठी, वेदप्रकाश सामरिया, योगेन्द्र दुसाद, हरिश डंगायच, हेमा खण्डेलवाल, सुमन दुसाद, प्रदीप राजोरिया शामिल हैं।
अतिथिगण बच्चों को पुरस्कृत करते हुए

अतिथिगण बच्चों को पुरस्कृत करते हुए
कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे
खुशी टोडवाल नृत्य करते हुए
खण्डेवाल वैश्य समाज समिति मंत्री इंद्रदेव दुसाद ने वार्षिक प्रतिवेदन व आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

1 comment:

Anonymous said...

GOOD