Visited

LightBlog
Responsive Ads Here

Sunday, March 4, 2018


Khandelwal Samaj Ki Kuldeviyan

हमारी कूल देवियाँ एवं उनके स्‍थान

 कपासन माता
खूंटेटा
जयपुर जिले में शाहपुरा  अलवर रोड पर बैराठ  के पास मेड गांव में स्थित है।
माखद माता
सेठी, बैद (सेानी)
जयपुर जिले में कोटपुतली से नीम का थाना रोड पर गावडी गांव के पास स्थित है।
सरसा माता
बडाया, बूसर, माली, बावरिया
अलवर जिले में दौसा से अलवर रोड पर गोला का बास के आगे पहाड में गुफा में स्थित है।    
सेंतलवास माता
धामाणी, राजोरिया भांगला    
सीकर जिले के खण्‍डेला गांव में चारोडा के पास ओमा माली के खेत में स्थित है।
सरूण्‍ड माता
अटोलिया, बडगौती, हल्दिया , कूलवाल , झंगीनिया, मामोडिया,
जयपुर जिले में कोटपुतली से नीम का थाना रोड  पर सरूण्‍ड गांव की पहाडी पर स्थित है।
शाकम्‍भरी माता
डंगायच (कूलवाल)
सीकर जिले के खण्‍डेला से उदयपुर वाटी होते हुए 16 किमी आगे की ओर स्थित है।
नीमवासिनी, (गाववासिनी)
बीमवाल, बिंवाल, खाडिया
सीकर जिले में खण्‍डेला गांव से खण्‍डेला धाम पर स्थित है।
जीण माता
नाटाणी, दुसाद, कायथवाल, पाटोदिया, कासलीवाल, टटार, खारवाल, भण्‍डारिया , तमोलिया, लाभी, सांखूनियॉं, शाहरा,सेानी
सीकर जिले में गौरियॉं से रेवासा होते हुए 15 किमी आगे स्थित है।
चांवड (चामूंडा) माता
झालाणी
अजमेर में फाई सागर रोड पर सी;आर;पी;एफ; कैम्‍प के पास पहाडी पर स्थित है।
बमूरी माता
निरायणवाल, घीया, जसोरिया, फरसोईया, ठाकुरिया
सीकर जिले जीण माता मन्दिर के नीचे तहखाने में स्थित है।
औरल माता
रावत
सीकर जिले में खण्‍डेला गांव में रसेडा तालाब के किनारे स्थित है।
आमण माता
आमेरिया, भुखमारिया, माणकबोहरा
जयपुर जिले में मनोहरपुर के पास दूदी आमलोदा गांव  स्थित है।    
मण्‍डेर माता
पाबूवाल
सीकर जिले में खण्‍डेला गांव में रसेडा तालाब रोड पर स्थित है।
नागिन माता
ताम्‍बी, बुढवारिया
जयपुर जिले में अमरसर के पास नायन गांव के खेत में स्थित है।
वतवीर माता
माठा
सीकर जिले में खण्‍डेला गांव से चारोडा के पास स्थित है।
समगरा ( करसट ) माता
सिरोहिया
सीकर जिले में खण्‍डेला गांव में खण्‍डेला धाम पर स्थित है।
डाबरी माता
धौंकरिया
झुन्‍झुनू जिले में रघुनाथगढ गांव से 6 किमी आगे डाबरी गांव में स्थित है।
अमरल ( नोसल)
मेठी
अजमेर जिले में किशनगढ से रूपनगढ होते हुए लोसल गांव में स्थित है।
आंतेल माता  ( आंतन)
कटटा , टोडवाल, नैनीवाल
जयपुर जिले में चौमूं से वीर हनुमान जी रोड पर स्थित है।

जमबांध  (जमवाय )  माता
बढेरा
जयपुर जिले में जमवारामगढ बांध के आगे स्थित है।
सावरदे माता
बम्‍ब 
जयपुर  में जमवारामगढ रोड पर बन्‍ध घाटी  जलमहल के पीछे स्थित है।
चामुण्‍डा माता
महरवाल, सांम्‍भरिया , सिंगोदिया
सीकर जिले के खण्‍डेला गांव में पहाडी पर स्थित है।
कोलाईन माता
बाजरंगान
अलवर जिले में हमीरपुर गांव में पहाडी पर  स्थित है।
नन्‍दभगौनी (दांत )  माता
किलकिल्‍या
जयपुर जिले में जमवारामगढ गांव में पहाडी के उपर स्थित है।
बडवासिनी  माता
पीतलिया
दौसा से आगे सिकन्‍दरा से गंगापुर रोड पर कैलादेवी के पास स्थित है।
कुरसड (कुलसठ) माता
सौंखिया
दौसा जिले में बसवा में झालाणी मौहल्‍ले  में पारासर के मकान में स्थित है।
नावड माता
केदावत,  ओढ
अलवर जिले में अलवर शाहपुरा रोड पर थाना गाजी के पास तालव़ृक्ष्‍ के पास स्थित है।
मितर माता
काठ
अलवर जिले में राजगढ के पास माचेडी गांव में स्थित है।
कनकस (धौलागढ) माता
कोडिया
अलवर जिले में लक्ष्‍मणगढ के पास धौलागढ की पहाडी पर स्थित है।
सार माता
माचीवाल, बनावडी
झुन्‍झुनू जिले में मुकन्‍दगढ के पास राजपुरा गांव में स्थित है।
तिलोधहड माता
आकड
सीकर जिले के खण्‍डेला गांव स्थित रसेडा तालाब के निकट हनुमान जी के मन्दिर के पास, बड के पेड के नीचे स्थित है।
विनजिल ( वृन्‍दावती) माता
डांस
सवाई माधोपुर जिले के बौंली गांव में संस्‍कृत कॉलेज के पास बगीची में स्थित है।
ढकवासन माता
मंगोडिया ( मंगोडरिया, मंढोकल्‍या)
अलवर जिले में बहरोड से आगे तारपुर चौराहे से एक किमी पहले स्थित है।
विरहल (ललता ) माता
गोलिया, (गोल्‍या, गोविन्‍दराजिया)
सीकर जिले के खण्‍डेला बरसिंहपुरा रोड से अन्‍दर रामू अहीर के खेत में स्थित है।
भंवर कठेर (बांकी )माता
खटोडिया (कठोरिया )
जयपुर जिले में जमवारामगढ तहसील में रायसर गांव में पहाडी पर स्थित है।
वक्र (समोखण) माता
बटवाडा, नैनावा
अलवर जिले के राजगढ के पास माचेडी गांव में स्थित है।

1 comment:

Rohit Khandelwal (Bhangla)-AGRA UP said...

खण्डेलवाल समाज की कुल देवियो की स्तुती,चालीसा आदी है क्या यदि है तो कैसे प्राप्त हो सकता है